आम आदमी पार्टी लखनऊ नगर निगम प्रभारी एवं राष्ट्रीय किसान मंच अध्यक्ष पं शेखर दीक्षित जी ने मौके पर पहुंचकर कृष्ण कुमार दीक्षित जी के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से कार्यवाही को लेकर बात की। परिवारजनों को यह आश्वासन दिया की कोई भी सरकार पुलिस द्वारा किये गए वीभत्स कांड को दबा नहीं सकती। जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

क्या है पूरा मामला

मामला रूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैथा तहसील के गाव मडौली गांव का है, यहां के रहने वाले गरीब कृष्ण गोपाल दीक्षित का ग्राम सभा की परती पड़ी जमीन पर मकान बना था। किसी अज्ञात की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने कृष्ण गोपाल दीक्षित के मकान को करीब एक माह पहले गिरा दिया था। आरोप है पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाईं थी, लेकिन उसकी एक न सुनी गई उल्टे उसे भगा दिया गया था। जिसके बाद पीड़ित परिवार झोपडी में रहकर जीवन यापन कर रहा था।

इधर फिर से तहसील प्रशासन के अधिकारी पुलिस के साथ झोपड़ी हटवाने के लिए पहुंचे और गरीब परिवार के आशियाने को हटाने की कार्यवाही शुरू की, तभी संदिग्ध परिस्थियों में झोपडी में आग लग गई, जिसमें मां (प्रमिला 44) बेटी (नेहा 22) दब गई। आग की लपटों के बीच चीखपुकार मच गई, जिसके बाद ग्रामीण उग्र होने लगे, यह देख तहसील प्रशासन और पुलिस मौके से फरार हो गयी। तत्पश्चात, मां बेटी की तड़फ तड़फ कर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।