देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जो कार्य सरकार द्वारा किये जा रहे है उसके प्रति हम कृतज्ञता ( letter to prime minister )व्यक्त करते है | राष्ट्रीय किसान मंच लगातार समाज में सेवा का कार्य पूरे मनोयोग से सरकार के आहवाहन पर कर रहा है . समाज के विभिन्न मतमतान्तर के लोग भी साथ ही अपनी सेवा दे रहे ,लेकिन वर्तमान समय सबको साथ लेकर व सबके साथ मिलकर काम करने का है वर्तमान परिस्थितियो पर गौर करने से पता चला है

देश में लाॅकडाउन के चलते निजी क्षेत्र में 85प्रतिशत और असंठित क्षेत्र के 93 प्रतिशत श्रमिको का जीवन घेार संकट में है देश में बेरोजगारी दर में और बढोत्तरी के संभावना से इनकार नही किया जा सकता |

विभिन्न प्रदेशो मे काम करने वाले श्रमिक और कामगार लाखो की संख्या में अपने घरो की ओर पलायन करने को मजबूर हुए है

देश हित में लाॅकडाउन का निणर्य सराहनीय है लेकिन इस बीच लगभग पाॅच करोड लोगेो के बेरोजगार होने का अनुमान है।

इस दशा में कही ऐसा न हो कि लोग महामारी से बच जायेगे लेकिन कही उक्त श्रमिक परिवार भुखमरी के आगोश में न समा जाए ऐसी दशा में सरकार को इन बिन्दुओ पर गहनता से बिचार कर श्रमिको के जीवन रक्षा के लिए कोई कारगर योेजना तैयार करने पर विचार करना चाहिए।

देश के नाम संम्बोधन में यह स्पष्ट किया गया था कि स्वयं सेवी संस्थाए आगे आए और इस महामारी से निपटने में सरकार का सहयोग करे लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है |

सम्बन्धित अधिकारी जिन्हे लोगो को राहत पहुचाने की जिम्मेदारी दी गयी है |

Letter To Prime-Minister

वह यह चाहते हैकि सहयोगी संस्था जो भी सहयोग करना चाहे वह सीधे तौर पर जिला प्रशासन या तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी के कार्यालय में सहयोग राशि या सामग्री जमा कर सकते है ऐसी दशा में पारदिर्शिता सम्भव नही है ।

इस विषय में आवश्य दिशा निर्द्रेश जारी करने की आवश्यकता है ।

ताकि स्वयं सेवी संस्थाए लोगो तक आसानी से राहत सामग्री पहुचा सके।

सरकार द्वारा जो राशन अनत्योदय कार्ड धारको को दिया जाना है उसमें भी लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है

अपेक्षित लोगो तक सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत सामग्री पहुचे यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

वर्तमान परिस्थितियो को ध्यान में रखते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि समाज में धार्मिक सदभावना बनी रहे इस समय जो चर्चा देश मे विशेष समुदाय को लेकर हो रही है

इसे गभीरता के साथ समझना होगा ताकि देश में सादियो से चला आ रहा भाईचारा बना रहे।

महामारी से जूझ रहे देश में अन्नदाता के योगदान को भी सराहा जाना चाहिए कि जब पूरा देश लाॅकडाउन के चलते लोग घरो में है ऐसाी परिस्थिति में अन्नदाता अपने खेतो में काम करने को विवश है |

Letter To Prime-Minister

अनाज तैयार कर मण्डी ला रहा है साथ चीनी मिलो में गन्ने की आपूर्ति निर्वाध रूप से चल रही है

ऐसी दशा में अन्नदाता को विशेष पैकेज के माध्यम से अर्थिक सहयोग किये जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

चूकि देश का अन्नदाता यदि टूटा तो देश के समक्ष एक नये संकट के खडे होने से इन्कार नही किया जा सकता।

संगठन उपरोक्त विषयो पर सरकार से सहानुभूमि पूर्वक विचार करने की अपेक्षा रखता है।