उन्नाव जनपद की पुरवा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सहरावा व समाधा में हुई दुःखद घटना के शिकार हुए परिवार जनों से उनके आवास पर जाकर भेट की।
सहरावा में मृतक नवल सोनी के घर पहुच कर परिवार से मिलकर सांत्वना दी ।
मृतक के पुत्र दीपक व अनुज पत्नी बिटोला देवी से मिलकर सात्वना दी और हर सभव का मदद का आश्वासन दिया ।मृतक की पुत्रियों में मोनी (जिसका लड़का विनायक 4 साल का बेटा विनायक अपने नाना के साथ कुवे में गिर कर काल के गाल में समा गया था) से बात की और ढाढस बधाया वही उन्होंने मृतक की दो अन्य पुत्रियों सोनी व रितिका से भी बात की ।
ग्राम समाधा निवासी अमृत लाल के घर जाकर परिवार को भी सात्वना दी
अमृत लाल के उस बेटे प्रहलाद से भी मुलाकात की जो कि बोरबेल में सबसे पहले उतरा था
जिसके बाद बोरवेल में अमृत लाल के सबसे छोटे बेटे मुकेश की मौत हो गई थी ।
प्रशासन की लापरवाही की बात ग्रामीण बता रहे है
जिससे 4 लोगो की जाने चली गई यदि समय से राहत व बचाव कार्य किये जाते तो शायद 4 लोग हमारे बीच मे होते
जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से मदद की अपील की ।
जब भी कोई दुर्घटना छोटी या बड़ी होती हैं तो उंसमे हुई जन हानि में सबका नुकसान ही होता है जिसे जीवन भर नही भुलाया जा सकता
दोनो परिवार के लिए हर सभव मदद का आश्वासन दिया
इस मौके पर मंच के सरदार सुरेंद्र पाल बक्शी, सजंय द्विवड़ी, सोनू तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।