Third Government Better Future Of India

 

भारत के बेहतर भविष्य का एकमात्र विकल्प तीसरी सरकार यानी ग्राम संसद सरकार है |

नीति निर्माण एवं लोक सभा विधान सभाओं पर सीधा नियंत्रण का अधिकार तीसरी सरकार को मिले और संविधान का 73वां संशोधन लागू करें राज्य सरकारें उक्त विचार आज यहां एलिया ब्लॉक के अल्लीपुर बढ़िया गांव सभा में ग्राम संसद भवन का उद्घाटन करते हुए |

ग्रामीण भारत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शेखर दीक्षित ने व्यक्त किए उन्होंने कहा अगर स्विट्जरलैंड और ब्राजील जैसे देशों में जनता सीधे सरकार पर नियंत्रण रखती है तो भारत में क्यों नहीं उन्होंने कहा वैसे तो जनतंत्र में जनता ही मालिक है |

जनता ने ही संसद और सरकारों को जनहित के निर्णय को लेने का अधिकार दिया है |

लेकिन लोकसभा विधानसभा सरकारों ने इसका जमकर दुरुपयोग किया उन्होंने पैसे खाकर खुलेआम और बेशर्मी से जनता को और जनहित को बेच डाला अब समय आ गया है कि तीसरी सरकार यानी ग्राम संसद सरकार सशक्त हो आज अल्लीपुर बंड्या भारत में तीसरी सरकार के सशक्तीकरण का प्रस्थान बिंदु बनेगी ग्रामीण भारत मिशन पूरे देश में तीसरी सरकार को ताकतवर बनाने में अपनी पूरी शक्ति लगाएगा |

ग्राम संसद भवन तीसरी सरकार के संचालन और सक्रियता के केंद्र बनेंगे उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत मिशन शीघ्र ही लखनऊ में उत्तर प्रदेश की तीसरी सरकार का राज्य स्तरीय अधिवेशन बुलाया जाएगा जिसमें प्रदेशभर के ग्राम संसद सरकार के संसद सदस्य मंत्रिमंडल हिस्सा लेगा और तीसरी सरकार पुस्तक का विमोचन किया जाएगा |

इस अवसर पर डॉ बृज बिहारी जी ने कहा कि तीसरी सरकार ही बुनियादी सरकार है |

वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश मिश्र ने कहा ग्रामीण भारत मिशन तीसरी सरकार को घेरने का काम करेगा

इस अवसर पर पीसी कुरील ने तीसरी सरकार को मजबूत करने पर बल दिया |

Third Government Better Future Of India

सुनीला रावत ने तीसरी सरकार को प्रदेश का भविष्य बताया तीसरी सरकार ग्राम संसद सरकार अलीपुर बढ़िया का सदन शुरू हुआ |

जिसमें संसद सदस्यों ने प्रस्ताव पेश किए जिससे ग्राम संसद सरकार ने स्वीकार कर लिया सदन की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पुष्पा शुक्ला ने कि सदन में आए हुए

सभी अतिथियों एवं सदन सदस्यों का स्वागत राजीव कुमार ने किया धन्यवाद ज्ञापन कन्हैया लाल कश्यप ने किया |

इस अवसर पर सदन में स्वतंत्र संग्राम सेनानी शिवनारायण शुक्ला मरणोपरांत सम्मानित किया गया साथ ही रमेशचंद्र शिवनारायण लोक गायक छोटेलाल का नागरिक अभिनंदन किया गया |

ग्राम संसद सरकार की खुली बैठक सदन में आयोजक मंडल में प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र उर्फ मेवालाल कश्यप सर्वेश कश्यप कन्हैयालाल कमलेश यादव राम सागर बंसी श्री राम राम कली कश्यप रामचंद्र मोहित कुमार केशव राम गौतम फेरी लाल वर्मा अभिलाष गौतम मनीष कुमार नागेश कुमार गौतम आरती गौतम अजीत साधना गौतम मूलचंद गौतम प्रसादी राधेश्याम सहित 98 लोगों ने सदन की बैठक में हिस्सा लिया ग्रामसभा सरकार के मंत्रिमंडल ने भी सदन में हिस्सा लिया और अपनी बात रखी इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र पाल भक्ति व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल तथा उपाध्यक्ष सर्वेश पाल मोहित मिश्रा भारतेंदु मिश्र उर्फ ब्यूरो अनुज अवस्थी शिव प्रसाद सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे |